बेगूसराय: Road Accident: बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के समीप की है. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक के रहने वाले सत्यनारायण का पुत्र लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटू के रूप में की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि बीती रात अपनी बुलेट पर सवार होकर किसी काम के लिए घर से निकले था. तभी सिंघौल स्थिति एनएच 31 के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. जिससे लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में सिंगल थाने के पुलिस ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घायल होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल से उठाकर बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा गया. फिलहाल इस घटना के सूचना परिजनों के द्वारा सिंघौल थाने पुलिस को दी.


मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने बताया कि रात में तकरीबन 10:00 बजे घर से निकले थे. लेकिन इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटे. तब काफी खोजबीन किया गया. लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका. फिर बाद में सिंघौल थाने के द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिंघौल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.


इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी                                                                                             


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मास्टर साहब करते थे छात्राओं से छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई