Darbhanga: समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशन से नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण बुधवार को कई ट्रेने रद्द की गई थी. जिसमें जानकी समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेन और 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा बिहार की संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. वहीं, प्रशासन के द्वारा लगभग 18 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया गया. डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बुधवार के दिन यह ट्रेनें नहीं चलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीआरएम जेके सिंह ने चल रहे नन इंटर लॉकिंग काम का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. अचानक ट्रेन सेवा बंद होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि रेवले के द्वारा इस बारे में एक दिन पहले से ही जानकारी दी थी.  जिसके कारण कई लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया. 


इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15283/84 जयनगर -मनिहारी जानकी एक्सप्रेस
55549/50 जयनगर -पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस
05589/90 समस्तीपुर दरभंगा -समस्तीपुर सवारी गाड़ी
05513/14 समस्तीपुर -जयनगर समस्तीपुर सवारी गाड़ी
5536/35 समस्तीपुर- जयनगर सवारी गाड़ी
05525/26 समस्तीपुर -रक्सौल समस्तीपुर सवारी
05595/96 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी
05593/94 समस्तीपुर -जयनगर सवारी गाड़ी


इन ट्रेनों का बदला गया रूट
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
015234 दरभंगा-कोलकाता
015559 दरभंगा-अलीपुरद्वार


ये भी पढ़िये: Bihar News: संदिग्ध स्थिति में हुई युवक की मौत, परिजनों ने कहा-शराब पीने से गई जान


ये भी पढ़िये: Bihar: महागठबंधन सरकार आज साबित करेगी अपना बहुमत, विस अध्यक्ष को लेकर फंसा पेच