समस्तीपुर में खाकी शर्मसार! घूस लेते एसआई को SP ने किया गिरफ्तार
Samastipur News: रोसड़ा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.
Samastipur: समस्तीपुर में एक बार फिर खाकी वर्दी शर्मसार हुई है. मामला जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये गिरफ्तारी निगरानी की टीम ने नहीं, बल्कि जिले के एसपी ने खुद किया है. दरअसल, जिले के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों को एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से शिकायत मिली थी कि रोसड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह ने पुलिस की ओर पकड़ी गई बाइक को छोड़ने के लिए एक शख्स से 25 हजार रुपये की मांग की है.
मामला 10 हजार रुपया में तय हुआ है, सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से एसपी को घूस लेने का एक वीडियो भी दिया गया. शिकायत मिलने के बाद खुद एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और मंगलवार शाम रोसड़ा थाना पहुंच गए.
एसपी ने शिकायतकर्ता की ओर से मिले वीडियो क्लिप और सब इंस्पेक्टर से पूछताछ शुरू कर दी. काफी देर तक छानबीन करने के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सब इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद करवा दिया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा! DM ने किया जांच टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह के पास से घूस के तौर पर लिया गया करीब साढ़े 9 हजार रुपया भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. फिलहाल पूरे मामले को विजिलेंस के पास भी भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने एसआई शिव नारायण सिंह से सौदेबाजी की थी, उसकी ओर से सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नारायण सिंह उर्फ चिंटू सिंह को सारी जानकारी के साथ गुप्त रूप से तैयार वीडियो भी उपलब्ध कराई थी. पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों ने जमकर तारीफ करते हुआ कहा कि इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के साथ समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा.
(इनपुट- अनुज आनंद)