मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा! DM ने किया जांच टीम का गठन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar916517

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा! DM ने किया जांच टीम का गठन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एंटीजन किट फर्जीवाड़े में अस्पताल के कई कर्मी गिरफ्तार हुए थे.

 

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा की खबर सामने आ रही है (सांकेतिक फोटो)

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अपनी बदहाल व्यवस्था को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाला सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. बीते दिनों बड़े पैमाने पर एंटीजन किट फर्जीवाड़े में अस्पताल के कई कर्मी गिरफ्तार हुए थे.
 
वहीं, अब कोरोना को लेकर किये गए विभिन्न पदों पर बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है. अस्पताल के एक कर्मी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग में बहाली के नाम पर पैसे का खेल सामने आया है.
 
हालांकि, जी न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो की शिकायत मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार से की गई है. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने डीडीसी सुनील कुमार झा के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है. 
 
मामला संज्ञान में आते ही मंगलवार को डीडीसी सुनील कुमार झा और एसडीएम पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के नेतृत्व में जांच दल सदर अस्पताल पहुंचा. अधिकारियों के अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कम्प मच गया. हालांकि, इस दौरान कोई वरीय अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नहीं था. 

ये भी पढ़ें- छपरा जंक्शन पर लगा क्विक वाटर सिस्टम, यात्रियों को पानी के लिए नहीं करना होगा इंतजार
 
बहरहाल डीडीसी सुनील कुमार झा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा कि एंटीजन किट घोटाला और बहाली प्रक्रिया दोनों मामलों में जांच की जा रही है. अगर कहीं पर भी कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी .      

Trending news