ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष को `सर तन से जुदा` करने की धमकी, दहशत में परिवार
Bihar News: दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सह रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम मोहन मिश्रा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है . धमकी आज शाम पोस्ट के माध्यम से पत्र भेज कर दी गयी है. पत्र लिखनेवाले ने खुद को आलम परवेज़ बताया है.
दरभंगा:Bihar News: दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सह रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम मोहन मिश्रा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है . धमकी आज शाम पोस्ट के माध्यम से पत्र भेज कर दी गयी है. पत्र लिखनेवाले ने खुद को आलम परवेज़ बताया है. धमकी भरे पत्र में साफ साफ शब्दों में लिखा गया है की रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रेम मोहन मिश्रा का जेहादी सर तन से जुदा करेगा और यह कभी भी और कहीं भी हो सकता है.
सर तन से जुदा करने की धमकी
पत्र में प्रेम मोहन मिश्रा के अलावा उनके परिवार के लोगों के भी सिर कलम करने की बात लिखी गयी है. पत्र लिखने वाले ने विभाग के ही एक कर्मी शशि शेखर झा को विभाग से हटाने की मांग करते हुए मुस्लिम महिला के साथ गाली गलौज के साथ बात करने का आरोप लगाया है. पत्र के माध्यम से आरोपी ने शशि शेखर झा को को किसी अन्य विभाग में या दूसरे कॉलेज में तबादला करने की बात कही है. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- बिहटा में दो गांवों के बीच जमकर गोलीबारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
दहशत में परिवार
इधर पीड़ित प्रोफ़ेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने खुद बताया की कैसे उन्हें पत्र मिला और पात्र के अंदर क्या लिखा है. उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पत्र लिखने और शब्दों को देखने से यह पता चलता है कि मामला गंभीर है. ऐसे में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. धमकी वाले पत्र के बाद प्रेम मोहन मिश्रा और उनका पूरी परिवार दहशत में है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पत्र भेजने वाले के नाम और पता का सत्यापन किया जा रहा है.
इनपुट- मुकेश कुमार