बेगूसराय में विसर्जन से लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Begusarai road Accident: बेगूसराय में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करके लौट के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर दो छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी. वही इस हादसे में 7 से अधिक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका तीन छात्रा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बेगूसराय: Begusarai road Accident: बेगूसराय में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करके लौट के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर दो छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी. वही इस हादसे में 7 से अधिक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका तीन छात्रा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उन तीनों छात्रा का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. यहां घायल छात्रा से बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान सदर अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बताया है कि बखरी थाना क्षेत्र के रतन बगरस के पास मूर्ति विसर्जन करके लौट के दौरान अचानक ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. हादसे में दो छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें तीन छात्रा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
उसी छात्रा को देखने के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में आए हैं. और यहां के चिकित्सकों से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि इन सभी छात्राओ को बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि बेगूसराय के लिए बड़ी दुखद यह घटना सामने आई थी. उन्होंने कहा कि हर संभव परिजनों को मदद किया जाएगा.
बता दें कि शुक्रवार के बखरी थाना क्षेत्र के राटन स्थित बगरस के पास सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो छात्रा की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि घटना में 7 से अधिक छात्रा घायल हो गाया था. बताया जा रहा है कि बगरस चौक पर स्थित एक निजी कोचिंग में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. वहां से प्रतिमा ट्रैक्टर पर लोड कर विसर्जन के लिए चला. गांव भ्रमण के बाद विसर्जन कर वापसी में ट्रैक्टर बगरस थानसिंह मोइन के पास पहुंचा था. इसी दौरान ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी छात्रा नीचे दब गए. ट्रैक्टर का डाला पलटते ही कोहराम मच गया. तथा मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद डाला के नीचे सभी छात्रा को निकाल कर बखरी पीएचसी लाया गया.
जहां करैटांड निवासी अमरजीत कुमार की पुत्री स्वीटी कुमारी (13) एवं शिवजी ठाकुर की पुत्री सोनम कुमारी (14) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि इस हादसे में 7 से अधिक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें तीन छात्रा का स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.वही तीनों छात्रा का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.