मुंगेर: जिला लागर सेल (मुंगेर) और साफियाबाद की पुलिस ने भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ किस्टू सिंह की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने दो शूटर और मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जमालपुर का नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार है. तीनों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमालपुर के नया गांव निवासी वशिष्ठ सिंह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर के संपर्क में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों सुपारी किलर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के बाद लागर सेल की टीम वशिष्ठ के मोबाइल को सर्विलांस पर ले रखा था. इस बीच लागर सेल को सूचना मिली की सुपारी किलर मिथुन और विक्की बेगूसराय से भाजपा नेता की हत्या करने के लिए जमालपुर पहुंच रहा है. सूचना के बाद लागर सेल की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बेगूसराय से पीछा करने लगी और दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सुपारी किलर ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जमालपुर के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार का नाम बताया. पुलिस ने ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र से वशिष्ठ को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने की किस्टू सिंह की हत्या करने की बात कबूल ली.


घर और होटल की हो रही थी रेकी
जमालपुरप्रखंड अध्यक्ष किस्टू सिंह का मुंगेर-सुल्तानगंज मार्ग स्थित साफियाबाद में मुस्कान होटल (ढाबा) है. प्रखंड अध्यक्ष की हत्या करने के लिए जमालपुर नया गांव निवासी वशिष्ठ सिंह ने मुंगेर और बेगूसराय के दो बदमाशों को हत्या करने की सुपारी दी थी. दोनों बदमाशों ने तीन लाख रुपये की डिमांड की थी. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश एक सप्ताह से प्रखंड अध्यक्ष के होटल और घर की रेकी कर रहे थे. होटल के बगल में संचालित गुमटी पर सुपारी किलर नजर रख रहे थे. इस बीच पुलिस ने पानी फेर दिया. पुलिस ने प्रेस वार्ता में पूरी जानकारी देने की बात कही है.