पटनाः बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की जगह आइएएस अधिकारी दीपक कुमार लेंगे. अंजनी कुमार सिंह 31 मई को मुख्य सचिव पद से रिटायर हो रहे हैं. अंजनी कुमार इसी साल 28 फरवरी को ही अवकाश प्राप्त करना था, लेकिन सरकार ने उनकी सेवा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. अब उनके स्थान पर दीपक कुमार मुख्य सचिव के पद को संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक कुमार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन है. वह 1984 बैच के आइएएस अधिकारी है. दीपक कुमार फरवरी 2020 तक मुख्य सचिव के पद पर रहेंगे. वह पहले भी मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कार्मिक जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाल चुके हैं.


दीपक कुमार इससे पहले पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के पीएस भी रह चुके हैं. यशवंत सिन्हा ने हाल ही में बीजेपी को छोड़ सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया है. हालांकि मुख्य सचिव पद पर अंजनी कुमार सिंह के बाद शिशिर सिन्हा का नंबर था, जो 1982 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. लेकिन उन्होंने तीन माह पहले ही वीआरएस ले लिया. उन्हें बीपीएससी का चैयरमैन बना दिया गया है.


बता दें कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 31 मई को रिटायर होने वाले हैं. और उनके बाद दीपक कुमार पद को संभालेंगे. अंजनी कुमार को चारा घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया था. दुमका मामले में अंजनी समेंत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था. वह उस वक्त दुमका के तत्कालीन उपायुक्त थे.