मुहर्रम के दिन बोकारो में 14 घंटे बिजली की रहेगी कटौती, लोग समय से निपटा लें सारे काम
Muharram Juloos in Bokaro: बोकारो में मुहर्रम के दिन 14 घंटे बिजली की कटौती रहेगी. विभाग ने लोगों के निर्देश दिए है कि लोग अपने जरूरी काम सभी निपटा ले. तेनुघाट क्षेत्र में सुबह 4 से 7 बजे तक और 3 से रात 10 बजे तक लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
बोकारो : मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने के लिए बिजली विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत चास प्रमंडल क्षेत्र में 17 जुलाई को सुबह 5 से 10 बजे तक और शाम 3 से रात 11 बजे तक लगभग 14 घंटे बिजली बंद रहेगी. तेनुघाट क्षेत्र में सुबह 4 से 7 बजे तक और शाम 3 से रात 10 बजे तक लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
आपातकाल की स्थिति में संपर्क के लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं.
चास शहरी क्षेत्र चास 9431135828, नारायणपुर (चौरा) 8987944140, बालीडीह 9771738131
कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चास बालीडीह: 7739820668
सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, चास: 9431135833
फुदनीडीह 7091394434, बारी को-ओपरेटिव 9470580887, पिण्ड्राजोरा 9661596342, मामरकुदर 7654612092, डुमरजोर नारायणपुर पिण्ड्राजोरा 7258841155, चास (ग्रामीण) 9431135834
चंदनकियारी 966148322, लागला 7250473730, 33/11 बरमसिया 9102926886, मानपुर चंदनकियारी 8292379771, चंदनकियारी 9431135836
तेनुघाट में मुहर्रम ताजिया जुलूस के लिए 17 जुलाई को सुबह 4 से 7 बजे तक और शाम 3 से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट ने इसकी जानकारी दी है.
आपातकाल की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करें:
वरीय प्रबंधक (तकनीकी) तेनुघाट: 9431135714
प्रबंधक (तकनीकी) जैनामोड़: 9931353033
प्रबंधक (तकनीकी) बेरमो/गोमिया: 8210559026
कनीय प्रबंधक (तकनीकी) गोमिया: 9934994341
कनीय प्रबंधक (तकनीकी) बेरमो: 8789586689
कनीय प्रबंधक (तकनीकी) जैनामोड़: 9958906892
पिछले वर्ष 2023 में बेरमो के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों और ताजिया जुलूस शांति और सुरक्षित तरीके से निकल सके.
ये भी पढ़िए- Bihar Weather: इन 24 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग