देवघरः Amit Shah in Deoghar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 4 फरवरी को झारखंड रे देवघर में आ रहे है. अपने इस दौरे से अमित शाह देवघर की जनता को कई तोहफे देने वाले है. देवघर में शाह कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले है. अमित शाह का ये दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है. अपने इस दौरे से अमित शाह विजय संकल्प रैली के तहत मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाह करेंगे बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना
वहीं बाबा नगरी आते ही अमित शाह सबसे पहले बाबा भोलेनाथ की शरण में आयेंगे. बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. पूजा अर्चना करने के बाद संकल्प महारैली और अन्य कई कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे. वहीं अमित शाह के आने को लेकर बाबा भोलेनाथ के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मंदिर के आस-पास आम भक्तों के लिए एंट्री बंद कर दी जाएगी. बाबा भोलेनाथ के मंदिर में 35 मिनट तक रहेंगे. 


कोलकाता से मंगाए गए फूलों से सजाया गया मंदिर 
गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम भी किए है. शाह के स्वागत में मंदिर प्रशासन ने करीब 4.50 लाख रुपये खर्च कर गेंदा, बेली, रजनीगंधा, गुलाब समेत कई फूलों से मंदिर को सजाया गया है. मंदिर को सजाने के लिए सभी फूलों को कोलकाता से मंगाया गया है.        


जानें रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम 
कार्यक्रम 1
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन
समय: 12.00 बजे
स्थान: बाबा बैद्यनाथ मंदिर


कार्यक्रम 2
इफको नैनो यूरिया प्लांट का शिलान्यास
समय: दोपहर 01.30 बजे
स्थान: इफको ग्राउंड


कार्यक्रम 3
विजय संकल्प रैली
समय: दोपहर 2.00 बजे
स्थान: इफको ग्राउंड


कार्यक्रम 4
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ का शताब्दी समारोह
समय: शाम 4.00 बजे
स्थान: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ


यह भी पढ़ें- शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे अमित शाह, विजय संकल्प रैली से करेंगे चुनावी शंखनाद