धनबाद: Jharkhand News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेजों के सत्र करीब छह महीने देर से चल रहे हैं. जिस वजह से यहां होने वाली तमाम परीक्षाओं में भी देरी हो रही है. इसके साथ ही यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है. इन कॉलेजों में बोकारो और धनबाद जिला के कॉलेज शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों को नहीं मिल पा रही डिग्री


धनबाद के कॉलेजो का सत्र छह माह विलंब से चलने की वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों के सामने भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. छात्रों को न तो समय पर बीएड की डिग्री मिल पा रही है और न ही सीएलसी ही मिल पा रहा है. जिस वजह से छात्र न तो आगे की पढ़ाई के लिए किसी और कॉलेज में प्रवेश ले पा रहे है और न ही कही फार्म ही भर पा रहे है. यहां तक की परीक्षाएं भी विलंब से हो रही है. जिससे छात्रों का भविष्य छह माह पीछे चला गया है.


ये भी पढ़ें- BSEB Special Exam 2023: बिहार बोर्ड इन छात्रों को देगा फिर से एग्जाम का मौका, जाने कब आयोजित होगी परीक्षा


कोरोना महामारी जिम्मेदार


वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसके लिए कोरोना महामारी को जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि कॉलेजों में चलने वाले सत्र या परीक्षाओं में हो रही देरी का प्रमुख कारण कोरोना महामारी ही है. उनका कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से अचानक कॉलेजों में पढ़ाई और कार्य लंबे वक्त के लिए रोक दिए गए थे, वही वजह है कि आज कॉलेजो में सत्र और परीक्षाओं में देरी देखी जा रही है.


इनपुट- नितेश मिश्रा