बोकारो: Jharkhand News: बोकारो में पीसीसी पथ के शिलान्यास को लेकर बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल और रेलवे अधिकारी के बीच विवाद हो गया है. जहां रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस सड़क के बनने से रेलवे का परिचालन ठप हो जाएगा. क्योंकि इसके नीचे तार बिछे हैं. वहीं विधायक ने कहा कि यह पुरानी सड़क है जिसका कायाकल्प किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के विरोध के बीच बेरमो विधायक ने एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. पूरा मामला बोकारो थर्मल का बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से सिक्स यूनिट त्रिजल नगर तक डीएमएफटी एवं विधायक मद से बनाए जा रहे लगभग एक करोड़ लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास गुरुवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने नारियल फोड़ कर किया. वहीं सड़क का शिलान्यास स्थल एवं सड़क रेलवे की जमीन में होने के कारण बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेश कुमार ने शिलान्यास का विरोध किया. स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को देने की बात कही. साथ ही कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण जिस स्थान में हो रहा है वहां रेलवे संचालन का सिस्टम केबल बिछा हुआ है.सड़क बनने से रेलवे का परिचालन ठप हो सकती है.


वहीं शिलान्यास करने आए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण का यह योजना लगभग एक करोड़ रुपए लागत का है. साथ ही कहा कि यह सड़क पुरानी है जिसका सुंदरीकरण किया जा रहा है. इसलिए इसमें रेलवे से एनओसी लेने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं पीसीसी के इस सड़क निर्माण का शिलान्यास होने के बाद बेरमो विधायक एवं रेलवे प्रबंधन आमने सामने आ गए है और आने वाले समय में यह मामला तूल पकड़ सकता है.


इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा


ये भी पढ़ें- Bihar News: मिड-डे-मिल में खराब खाना देने पर बच्चों का हंगामा, NGO पर लगा आरोप