`ये देंगे नहीं, लूटने का काम करेंगे`, हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना
Palamu News: मुख्यमंत्री ने बीजेपी के गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, `पुल टूटा कितने लोग मरे और दूसरे राज्य के सीएम और मंत्री को नैतिकता सिखाते हैं. इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.`
पलामू: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार राज्य सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन इनको सफलता नहीं मिल पा रही है.
क्या हम लोग चोर उचक्के हैं?
हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमारे विरोधी (बीजेपी) सरकार को गिराने, धमकाने और डराने में लगे हैं. राजनीतिक रूप से कुछ नहीं कर पा रहे तो ED, CBI और IT का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमको भी अपने दफ्तर बुलाते हैं. कल चिट्ठी देते हैं और आज कहते हैं आ जाओ. क्या हम लोग चोर उचक्के हैं?'
'बीजेपी की गाड़ी में घूम रहे IT अधिकारी'
मुख्यमंत्री ने झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'आज भी हमारे कई सत्ताधारी दल के लोगों के यहां रेड किया गया और मजेदार बात ये है कि रेड मारने वाले अधिकारी बीजेपी की गाड़ी में घूम रहे हैं. ऐसी अराजकता अभी नहीं देखी गई कि ईडी, सीबीआई के लोग बीजेपी की गाड़ी में छापा मरने जाता है. इनको शर्म नहीं आती. ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए.'
'ये देंगे नहीं लूटने का काम करेंगे'
सोरेन ने कहा, 'ये लोग एक आदिवासी नौजवान को सीएम के रूप में नहीं देखना चाहते. लेकिन हम सबका मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार हैं. ये लोग ऐसे बेईमान हैं जो नामक भी 100 रुपए बिकवा देंगे. कितना मुफ्त सिलेंडर बांटते हैं, ये देंगे नहीं लूटने का काम करेंगे. इनको राजनीतिक अखाड़े में भी सफाया करने का संकल्प लेना पड़ेगा.'
बीजेपी के गुजरात मॉडल पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने बीजेपी के गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'पुल टूटा कितने लोग मरे और दूसरे राज्य के सीएम और मंत्री को नैतिकता सिखाते हैं. इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अपना चेहरा छुपाने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, केसीआर को नोटिस भेजते हैं. इनको बीजेपी के लोग नहीं दिखते, इनके मित्रों के पोर्ट से गांजा-चरस बरामद होता ये सब इन्हें दिखाई नहीं देता.'
'भ्रम में ना रहे बीजेपी'
हेमंत सोरेन ने कहा कि ये आदिवासियों के बीच घड़ियाली आंसू बहाते हैं. लेकिन ये भ्रम में ना रहें, लोकतंत्र से मजाक करने वाले लोग न कभी जीत सकते न बच सकते, इनको हर पांच साल में जवाब देना पड़ेगा.
(इनपुट-कुमार चंदन)