बोकारो: जारंगडीह सड़क हादसा मामले में नया मोड़, परिजनों ने जताया साजिश के तहत हत्या की आशंका
Bokaro Road Accident: 35 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह ऊर्फ मुकुल सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर परिजनों ने साजिश के तहत हत्या (Murder) की आशंका जाताई है.
Bokaro: बोकारो के जारंगडीह स्थित ढाबा के पास हुए सड़क हादसा (Road Accident) के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर परिजनों ने साजिश के तहत हत्या (Murder) की आशंका जाताई है. हालांकि, इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की रात जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मांझी टोला स्थित ढाबा के समक्ष कथारा स्टाफ कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह ऊर्फ मुकुल सिंह लहुलुहान बेसुध मिले, जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने डीवीसी अस्पताल पहुंचाया था.
इसके बाद घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना पुलिस डीवीसी अस्पताल पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.
वहीं, इस मामले में अब मृतक के परिजनों का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की आशंकाएं ज्यादा प्रतित हो रही है. परिवार वालों का कहना है कि हम सभी इस मामले में जांच की मांग करते हैं.
इस मामले में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. अगर कोई भी दोषी पाया जाएगा तो बख्शे नहीं जाएगा. मृतक सुधीर कुमार सिंह की मौत सड़क हादसे की वजह से ही हुई या फिर किसी साजिश की वजह से हुई अभी इस मामले में तस्वीर धुंधली है जो जांच-पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगी.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)