Bokaro: झारखंड के बोकारो के गोमिया (Gomiya) थाना क्षेत्र स्थित साड़म गांव के कोनार नदी (Konar River) में एक मछुआरा और उनके साथी नहाने गए थे. उसी दौरान नदी में पानी के तेज बहाव के कारण हादसा हो गया. इस हादसे में मछुआरा नदी के तेज बहाव के साथ बह गया. मछुआरे के साथी किसी तरह इससे बच निकले. बाद में मछुआरे के साथ ने इस सारी घटना की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मछुआरा दशरथ केवट उर्फ (भोखला केवट) गुरुवार को अपने साथी प्रसादी सिंह के साथ नहाने कोनार नदी गया था. उसी दौरान अचानक डीवीसी बैराज का एक गेट खोल दिया गया, जिसके कारण मछुआरा दशरथ पानी के तेज बहाब में बह गया. किसी तरह उनके साथी प्रसादी सिंह वहां से बच निकलने में कामयाब रहे. 


ये भी पढ़ें- ट्रेन में अंडरवियर पहन घूमते गोपाल मंडल के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज, महिला ने लगाया ये गंभीर आरोप


वहीं, दशरथ के परिजनों और गांव वालों की तरफ से उसकी खोजबीन शुरू करने के करीब 15 घंटों के बाद उसका शव सरैयाघाट से बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया.


इस घटना को लेकर दशरथ के बेटे जगदीश केवट ने बताया कि पिता मंगलवार को ही घर से कथारा गये थे. पिता कथारा में प्रसादी सिंह के साथ रहते थे. उन्होंने आगे बताया कि उसके पिता मछली मारकर परिवार का पालन पोषण करते थे. बेटे ने बताया कि उनके परिवार को पिता के साथ हुए हादसे की जानकारी प्रसादी सिंह ने ही दी थी.


 (इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा )



'