सीआईएसएफ के क्यूआरटी टीम पर कोयला और लोहा तस्करों ने बोला हमला, कई जवान घायल
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बचाव में टीम के सदस्यों ने फायरिंग की है, जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गए और पैर में गोली लगाने की बात कही जा रही है. जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
धनबाद : धनबाद में बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एरिया एक अंतर्गत बंद डेको आउटसोर्सिंग पेच में कोयला व लोहा चोरी रोकने पहुंचे सीआईएसएफ के क्यूआरटी टीम पर कोयला तस्करों ने हमला कर दिया. जिसमें सीआईएसएफ के कई जवान घायल हो गए. घटना में सीआईएसएफ के तरफ से 15 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. वहीं घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
टीम ने बचाव में की फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बचाव में टीम के सदस्यों ने फायरिंग की है, जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गए और पैर में गोली लगाने की बात कही जा रही है. जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. फायरिंग के बाद तस्करों की भीड़ इधर उधर भाग निकले. घटना की खबर पाकर तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. इसमें बाघमारा ,मधुबन ,बरोरा, थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि तस्कर बंद पेच से खनन कर कोयले व स्क्रैप लोहा की निकासी कर रहे थे. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ जवानो को मिली, जैसे ही टीम पहुंची तो तस्कर बीसीसीएल के लोहा स्क्रैप ओर कोइल को कटिंग कर रहे थे तभी सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची गई, जिसे देख वहां मौजूद तस्करों ने टीम पर हमला बोल दिया. मौके पर काफी मात्रा में बोरे मो लोर्ड कोयला व लोहा पड़ा हुआ है. सूत्रों की मानें तो इस अवैध कोयले व लोहै स्क्रैप का अवैध कार्य कोई महेंद्र नामक जो बरोरा के है बताये जा रहे है. हालांकि गाली व पत्थरबाजी की घटना के संबंध में पुलिस कुछ भी बताने में परहेज करती दिखाई दी.
ये भी पढ़िए- ओबीसी आरक्षण को लेकर राजभवन पहुंचे आजसू पार्टी चीफ सुदेश महतो, राज्यपाल से की मुलाकात