9470589467 नंबर पर कीजिए मैसेज, धनबाद पुलिस तुरंत करेगी आपकी समस्या का समाधान
Dhanbad News: धनबाद पुलिस जनता दरबार लगाएगी. इस दौरान वह लोगों की हर तरह की समस्या का समाधान करेगी. साथ ही तय समय जन शिकायत का समाधान कर पुलिस जानकारी भी देगी. इसकी जानकारी एसएसपी ने मीडिया को दी.
Dhanbad: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी के आदेश पर धनबाद पुलिस जनता दरबार लगाने जा रही है. पुलिस जनता और पुलिस का संबंध मधुर बनने के लिए जिले के हर थाना क्षेत्र में जनता दरबार लगाएगी. जिसमें पुलिस लोगों के पानी बिजली से लेकर हर तरह को समस्या का समाधान तय समय सीमा पर करेगी. इसको लेकर धनबाद समाहरणालय एसएसपी सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया.
एसएसपी ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर जिला लेवल में धनबाद पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में पुलिस के वरीय पदाधिकारी और उस क्षेत्र के थाना प्रभारी सम्मिलित होंगे. शिविर में आमजन अपना कोई भी निजी समस्या को पुलिस लिखित आवेदन दे सकते हैं. उस आवेदन पर जांच कर 15 दिन में कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहला शिविर गोविंदपुर स्थित अलएकरा बीएड कॉलेज में लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:गुमला वालों के लिए सबसे अच्छी खबर, बसिया और घाघरा में खोले गए 2 नए डायलिसिस सेंटर
वहीं, वादी अपनी शिकायत ईमेल व्हाट्सएप और ट्विटर हैंडल के जरिए भी कर सकते है. जिसके लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप पर नंबर वादी अपना शिकायत व्हाट्स एप नंबर 9470589467 पर सर सकते हैं. ईमेल jansikhayatdhanbadjh.police@gmail.com पर ईमेल करके भी शिकायत कर सकते हैं. इसका उद्देश्य पुलिस को जनता से सीधा संवाद करना है. जनता और पुलिस के बीच का बेहतर संबंध हो पाए.
रिपोर्ट: नितेश मिश्रा
यह भी पढ़ें:सभी बसें सरकार की योजना के लिए ली जाएंगी, इसलिए रांची में स्कूल बंद रहेंगे
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!