Dhanbad News: एसबीआई सीएसपी सेंटर में दिनदहाड़े लूट, अपराधी 70 हजार रुपये, लेफटॉप और मोबाइल लूटकर फरार
Dhanbad Robbery: सीएसपी सेंटर के संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो युवक पैसे निकालने के बहाने सेंटर में आए. शुरुआत में वे आम ग्राहक की तरह दिख रहे थे, लेकिन उनकी हरकतों से बादल को उन पर शक हुआ. जब बादल ने कहा कि फिलहाल कैश नहीं है, तो दोनों युवक गुस्सा हो गए और गाली-गलौच करने लगे.
धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत के पियरसोला में स्थित एसबीआई सीएसपी सेंटर में दिनदहाड़े लूट की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. गुरुवार को दोपहर में दो हथियारबंद अपराधियों ने सेंटर में घुसकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की और 70 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और कई मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जाते-जाते अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया.
सीएसपी सेंटर के संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो युवक पैसे निकालने के बहाने सेंटर में आए थे. शुरुआत में वे सामान्य ग्राहक की तरह व्यवहार कर रहे थे, लेकिन उनकी हरकतों से बादल कुमार को उन पर शक हुआ. जब उन्होंने युवकों को यह बताया कि फिलहाल कैश उपलब्ध नहीं है, तो दोनों गुस्से में आ गए और गाली-गलौच करने लगे. अचानक, उनमें से एक ने देशी कट्टा निकालकर उन्हें धमकाया और सेंटर में मौजूद नकदी के साथ मोबाइल और लैपटॉप भी लूट लिया. घटना के दौरान सेंटर में मौजूद एक अन्य ग्राहक दुलाल महतो को भी अपराधियों ने निशाना बनाया. दुलाल महतो पैसे निकालने के लिए वहां आए थे, लेकिन अपराधियों ने उनकी जेब से नकद और मोबाइल भी छीन लिया. लूटपाट के बाद दोनों अपराधी तेजी से फरार हो गए और जाते-जाते दो बार गोली चलाई, जिससे लोग बुरी तरह डर गए.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधियों के हावभाव से ऐसा लग रहा था कि वे पहले से पूरी योजना बनाकर आए थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधी स्थानीय हो सकते हैं और उन्हें सेंटर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. इस घटना ने ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
इनपुट - नितेश कुमार मिश्रा
ये भी पढ़िए - 'नहीं मिल रही जमीन', 22 वर्षों से मुक्तिधाम के लिए तरस रही बिहार की मोक्ष नगरी