साहिबगंजः झारखंड के साहिबगंज जिले में कथित रूप से 1000 करोड़ के अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इस जांच में ईडी की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में गुरुवार और शुक्रवार को एक बार फिर साहिबगंज में छानबीन की. टीम ने अवैध खनन के आरोपी विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के एसडीओ कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापा मारा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छापेमारी में छाना चप्पा-चप्पा 
इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने 3 मंजिला स्वीटी पैलेस का चप्पा-चप्पा छान मारा. हर एक कमरे, बाथरूम, किचन और छत की छानबीन की. यहां जब कोई नहीं मिला तो ईडी की टीम ने नील पंचनामा दर्ज कर न्यायालय के लिए निकल गई. दाहु यादव पर स्वीटी पैलेस को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार ईडी इस बिल्डिंग के कुछ हिस्से को सील करने पर भी विचार कर रही है. 


सरकारी गवाह विजय हांसदा जेल में बंद
टीम ने यहां अपने 2 एडवोकेट के साथ ईडी के सरकारी गवाह विजय हांसदा जो जेल में बंद है उनसे पूछताछ के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. बताया जा रहा है कि ईडी साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हांसदा से पूछताछ करेगी. विजय हांसदा पूरे मामले में ईडी के गवाह हैं. विजय हसदा को 12 नवंबर को साहिबगंज जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 


पंकज मिश्रा और अन्य लोगों पर मामला दर्ज
बता दें कि विजय हांसदा अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह है और उसके पूर्व में एससी एसटी एक्ट और एक अन्य मामले में न्यायालय में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर पुलिस ने यह कह कर मामला को बंद कर दिया कि विजय हांसदा ने पुलिस से आवेदन देकर यह गुहार लगाई थी कि उसने अशोक यादव के बहकावे में पंकज मिश्रा और अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया था. 


पंकज मिश्रा की प्रॉपर्टी से संबंधित छानबीन भी जारी
संथाल परगना के डीआईजी ने बीते रविवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा था कि विजय अब केस नहीं लड़ना चाहते है. जबकि इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब विजय हांसदा मैं अपने वकील के माध्यम से मंगलवार को साहिबगंज न्यायालय में आवेदन देकर कहा कि पुलिस ने उससे सादे आवेदन पर सिग्नेचर करवाकर उसका पुलिस ने गलत दुरुपयोग किया है. आवेदन में विजय हांसदा ने यह भी कहा है कि वह केस लड़ना चाहते है. 


ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रकरण के बाद ईडी ने तत्काल विजय हांसदा से पूछताछ का आवेदन न्यायालय में दिया है, इसके अलावा ईडी ने गुरुवार को निबंधन कार्यालय में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के प्रॉपर्टी से संबंधित छानबीन भी की. जिसमें बताया जा रहा है कि एक खनन लीज का डीड ईडी की जानकारी में आया है. इसके अलावा किसी प्रकार का कोई डीड जमीन संबंधित सामने नहीं आया है.


विजय हांसदा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ
दूसरे दिन टीम ने मंडल कारा साहिबगंज में बंद ईडी के गवाह विजय हांसदा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की. एक टीम राजमहल कोर्ट में बरहरवा टोल प्लाजा मामला जिसमें मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और झारखंड के ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम पर हुए केस को ईडी कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए राजमहल न्यायालय में आवेदन दिया है. साथ ही राजमार्ग निबंधन कार्यालय में पंकज मिश्रा के प्रॉपर्टी से संबंधित छानबीन की. हालांकि वहां किसी प्रकार का सबूत ईडी के हाथ नहीं लगा, ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके बाद ईडी की टीम वापस रांची चली गई. 
इनपुट-मनीष मेहता


यह भी पढ़ें- चौपारण सघन जंगली क्षेत्रों में लहलहा रहे अफीम के पौधे, 500 एकड़ भूमि पर फल फूल रहा करोड़ों का कारोबार