धनबाद : धनबाद हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में आगजनी की घटना में डॉक्टर दंपती समेत पांच की मौत के मामले में रांची से फॉरेंसिक टीम जांच के लिए अस्पताल पहुंची है. फॉरेंसिक टीम ने कार्रवाही शुरू कर दी है. टीम के सदस्य पूरे अस्पताल परिसर और अगलगी होने वाले क्षेत्र की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ़ी कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम के सदस्य हर जगह से विभिन्न प्रकार के सैंपल एकत्रित कर लिए है. फॉरेंसिक टीम ने डॉक्टर दंपती के बेडरूम में भी जांच की है. यहां पर किस हालत में डॉक्टर दंपती और उनके रिश्तेदार की जान गई, इसकी पड़ताल शुरू की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल परिसर से सैंपल एकत्रित कर रही फॉरेंसिक टीम
बता दें कि आग अस्पताल और डॉक्टर के आवास के बीच के गलियारे में लगी थी. यहां स्टोर रूम और सीसीटीवी का सर्वर रूम था. बिजली का जंक्शन भी इसी स्थान पर था. इस जगह से सैंपल एकत्रित किया जा रहा है. जले हुए कपड़े,जले हुए कागज समेत अन्य चीजों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान जितने भी कर्मचारी सेवा दे रहे थे, सभी से बारी-बारी पूछताछ की जाएगी.


अस्पताल परिसर को फॉरेंसिक टीम ने किया सील
फॉरेंसिक टीम ने आते ही पूरे अस्पताल परिसर को सील कर दिया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अस्पताल परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची हुई. प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो अब पूरी तरह से जांच होने के बाद ही कारणों और घटना की जानकारी मिल पाएगी. बता दें कि आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा सहित पांच लोगों की शनिवार रात आगजनी में मौत हो गई. इस हादसे में डॉक्टर दंपती के रिश्तेदार की भी मौत हुई है. डॉक्टर दंपती और उनके रिश्तेदार का अंतिम संस्कार रविवार को बस्ती कोल के श्मशाम घाट में किया जाएगा.


ये भी पढ़िए -  खुशखबरी!झारखंड राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग, इस तारीख से होगी ओपन