बोकारोः झारखंड के बोकारो में लगातार बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 4 बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है. इस मोटरसाइकिल रैकेट में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन आरोपी गिरफ्तार 
बता दें कि बोकारो में आए दिन जिस तरीके से लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. उससे विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में बोकारो एसपी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया. जिसके नेतृत्व में बोकारो के विभिन्न स्थानों से चोरी हुई बाइक को लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके बोकारो के सेक्टर 6 से तीन आरोपी अंकित, भोला और रौनक को गिरफ्तार किया गया. 


5 सहयोगी की तलाश में पुलिस 
वहीं एक निशानदेही पर एक अन्य आरोपी संदीप को धनबाद से गिरफ्तार किया गया. जहां इन बाइक चोरों के निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक को पुलिस ने बरामद किया. जिसमें तीन बाइक धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र से बरामद की गई. वहीं तीन बाइक सेक्टर 6 थाना क्षेत्र से बरामद की गई है. इसके 5 अन्य सहयोगी शशि, राज राम, हीरा, श्रीकांत और जट्टा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


जल्दी बिक जाती है चोरी की बाइक
चोरी की बाइक आसानी से कोयला क्षेत्र में खफ जाता है. क्योंकि चोरी की बाइकों से अवैध उत्खनन से निकाले गए अवैध कोयला को ढोने का काम किया जाता है. ऐसे में आसानी से इन चुराई हुई बाइकों के पैसे भी मिल जाते है. बोकारो के सिटी डीएसपी ने हरला थाने में मीडिया से बातचीत में बताया कि यह सभी आरोपी 18 साल की उम्र के हैं. जहां चोरी की घटना को अंजाम देने का काम किया जा रहा है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. डीएसपी ने कहा कि इन चोरी की बाइक से अवैध कोयले की ढुलाई का काम होता था. जिसके चलते चोरी की बाइक जल्दी बिक जाती थी. 


(रिपोर्ट-मृत्युंजय मिश्रा)


यह भी पढ़े- MLA Dhullu Mahto: बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ी मुश्किलें, अदालत के आदेश के बाद जाना होगा जेल