रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर आज झारखंड की उपराजधानी दुमका में सालाना रैली और जलसा का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर तकरीबन डेढ़ से दो लाख लोगों की जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा पार्टी के प्रमुख नेता रैली को संबोधित करेंगे. रात नौ बजे शुरू होने वाली इस रैली के लिए गुरुवार दिन बारह बजे से ही गांव से जुटने लगे. कोविड काल के बाद पार्टी पहली बार इतना वृहत आयोजन कर रही है.


झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना 4 फरवरी, 1973 को धनबाद में हुई थी, लेकिन दुमका में वर्ष 1977 में 2 फरवरी को पहली बार स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इसके बाद से यह लगातार 44वां साल है, जब सालाना जलसा आयोजित किया जा रहा है. ऐसी परंपरा बन गई है कि यह सालाना जलसा रात तकरीबन नौ-दस बजे शुरू होकर आधी रात दो-तीन बजे तक चलता है. इस दौरान पूरी रात झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक डटे रहते हैं.


कोविड के कारण वर्ष 2021 और 22 में यह जलसा सीमित तौर पर आयोजित हुआ था, लेकिन इस बार झामुमो दुमका के गांधी मैदान में पुराने तेवर और परंपराओं के अनुसार यह आयोजन कर रहा है. राज्य में ईडी की हालिया कार्रवाई और केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर टकराव और तनातनी के कारण जो राजनीतिक परिस्थितियां बनी हैं, उसमें झामुमो के इस आयोजन को एक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.


मुमो के कार्यकर्ता और समर्थक तीर-धनुष और परंपरागत हथियारों के साथ दुमका के गांधी मैदान में दोपहर से ही पहुंचने लगे थे. रैली में शिरकत करने के लिए झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंच गए. रैली के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और अफसरों को उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया.


(आईएएनएस)