कोडरमा में तकरीबन दो करोड़ की लागत से बनेगा नया पुस्तकालय भवन, 300 से 400 युवाओं के बैठने की होगी जगह
पुस्तकालय भवन में एक साथ 300 से 400 बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इस नए पुस्तकालय भवन में व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.
कोडरमा: कोडरमा के झुमरी तिलैया में तकरीबन दो करोड़ की लागत से नए पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जाएगा. आज केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से पुस्तकालय भवन की आधारशिला रखी. मौके पर उपायुक्त अदित्य रंजन और डीडीसी ऋतुराज मौजूद थे.
पुस्तकालय भवन में एक साथ 300 से 400 बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इस नए पुस्तकालय भवन में व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. पुस्तकालय भवन के शिलान्यास के साथ आज जेएसएलपीएस के कोडरमा प्रखंड कार्यालय और स्पेशल ब्रांच के नए भवन का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक नीरा यादव ने दोनों भवन अवलोकन भी किया और वहां बहाल की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
फिलहाल झुमरी तिलैया नगर परिषद के कौशल विकास भवन में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, जहां फिलहाल एक साथ 30 से 40 बच्चे ही पढ़ाई कर पाते हैं. नया लाइब्रेरी भवन वाईफाई की सुविधाओं से लैस होगा और यहां ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी मौजूद रहेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन के प्रयास से लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इस नए भवन के बन जाने से यहां के युवाओं को काफी फायदा होगा.
इनपुट- गजेंद्र सिन्हा
ये भी पढ़िए- Acupressure Therapy: हाथ और पैरों की ये थेरेपी आपको रखे निरोग, बस करना होगा ये सरल काम