राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आनंद मोहन ने बिल्कुल सही बात कही है ये देश चलेगा अपने नियम कानून संविधान से कोई भी गैर संवैधानिक बातों को करके अगर शांति सद्भाव खराब करता है, जिससे समाज को नुकसान होता है, इस देश का नाम ही हिंदुस्तान है.
Trending Photos
पटना: हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल पर ''बाहुबली'' नेता आनंद मोहन ने कहा कि आज देश में जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है. एक व्यक्ति अगर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो उसपर केस हो जाता है, वहीं जब कोई कहता है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो उस पर केस नहीं होता है, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वो एक गांव को ही हिंदू गांव बनाकर दिखा दें. किस कानून से दूसरे धर्म के लोगों को वहां से हटाएंगे. इस पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आनंद मोहन ने बिल्कुल सही बात कही है ये देश चलेगा अपने नियम कानून संविधान से कोई भी गैर संवैधानिक बातों को करके अगर शांति सद्भाव खराब करता है, जिससे समाज को नुकसान होता है, इस देश का नाम ही हिंदुस्तान है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राष्ट्रपति भारत से मजाक कर रहे हैं हिंदू राष्ट्र के नाम से भारत से मजाक कर रहे बीजेपी और नरेंद्र मोदी के दल के लोग हिंदू राष्ट्र बनाना है तो पूर्ण बहुमत की सरकार है क्या दिक्कत है आप तो कई अध्यादेश लाए कई कानून बंद ले, हिंदू राष्ट्र बनाने में एतराज क्या है पर यह हो नहीं सकता क्योंकि भारत सब समाज सब धर्मों का देश है.
बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि आनंद मोहन इतना बेचैन क्यों है छूटकर आए हैं अपना जीवन जिए सरल स्वभाव में सरलता लाएं लोगों से मिलने जुलने का काम करें सामान्य जीवन जीने का प्रयास करें इन सब में कुछ रखा हुआ है इस तरह का वातावरण करके मुझे पता है राजद के सिपाही के रूप में खूब को देंगे उच्च लेंगे क्योंकि लवली आनंद को लोकसभा चुनाव लड़ना है.
जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान से देश चलता है सियासत करने वाले लोग धार्मिक उन्माद की बात करते हैं कोई खालिस्तान की बात करेगा, कोई हिंदू राष्ट्र की बात करेगा, कोई इस्लामिक राष्ट्र की बात करेगा, सच यह है अपनी कुर्सी और वजूद खतरे में रहता है तो ये लोग धर्म का आचरण पेश करते हैं.
इनपुट- शिवम
ये भी पढ़िए- Acupressure Therapy: हाथ और पैरों की ये थेरेपी आपको रखे निरोग, बस करना होगा ये सरल काम