धनबाद : धनबाद कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल में साफ-सफाई और लचर व्यवस्था को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षक किया. उन्होंने डॉक्टरों पर व्यवस्था में सुधार करने को कहा और साथ ही अस्पताल में लगे लिफ्ट को जल्द से जल्द चालू करने को कहा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनबाद विधायक ने अपने मत से एसएनएमएमसीएच में मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगवाया था, जो करीब महीनों बीत जाने के बाद भी लिफ्ट को मरीजों के लिए शुरू ने किया. जिसकी सूचना पर विधायक अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से जल्द से जल्द लिफ्ट को चालू करने को कहा. हालांकि विधायक के बोलने के बाद ही अस्पताल में लगे लिफ्ट को चालू कर दिया है. साथ ही विधायक राज सिन्हा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और मरीजों ने अस्पताल में साफ सफाई और बेड में चादर बदलने के आदेश दिए. 


एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार वर्णवाल ने कहा कुछ समस्या तो है ही उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है बेड में चादर बदलने को लेकर कहा की लॉन्ड्री का मशीन ख़राब होने के कारण बेड में चादर नहीं बदला जा रहा है. इसे जल्द ठीक किया जाएगा,वहीं इसी माह पीजी ब्लॉक में मरीजों को शिप्ट किया जाएगा. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज ने कहा कि साफ सफाई समय पर नहीं होता अधिकारी आते है तो साफ सफाई होता है चादर भी नहीं बदला जाता है साथ ही बेड भी जल्दी नहीं मिलता है. 


वही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा लिफ्ट बंद होने की सूचना पर हम यहां आए थे कुछ कंफ्यूजन था. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधक के बीच जो दूर हो गया और आज से लिफ्ट को चालू कर दिया गया. साथ ही मरीजों की शिकायत थी कि बेड से चादर नहीं बदला जा रहा है. एक्स-रे नहीं किया जा रहा है उस पर बातचीत किया जा रहा है महीना का लॉन्ड्री काफी पुराना होने के कारण समय पर चादर की धुलाई नहीं हो पा रही है. आप टू डेट लॉन्ड्री लगाया जाए और अस्पताल की व्यवस्था सुधार आ जाएगा. इस पर बातचीत की जा रही है साथ ही अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लापरवाही है. डॉक्टर समय पर राउंड और मरीजों को नहीं देख रहे है.


इनपुट- नितेश कुमार


ये भी पढ़िए- कुढ़नी सीट से चुनाव लड़ेंगे जेडीयू के मनोज कुशवाहा, महागठबंधन ने किया ऐलान