धनबाद: धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जेयलगोड़ा स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में असम के कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे. तेजस्वी यादव ने सभा में उपस्थित लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की और भाजपा एवं एनडीए गठबंधन पर कड़ी आलोचना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में दो धारा के बीच मुकाबला है. उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा नफरत और बंटवारे की राजनीति करती है, जबकि महागठबंधन लोगों को जोड़ने और प्रेम की बात करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान का मुद्दा उठाकर जनता को भटकाने का काम कर रही है, जबकि असल मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी, और सिंचाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. तेजस्वी ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले 400 रुपये का गैस सिलेंडर और 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल था, लेकिन अब गैस सिलेंडर 1200 रुपये का हो गया है और पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


उन्होंने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि हिंदू खतरे में हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और तीनों सेना प्रमुख हिंदू हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में ऑपरेशन लोटस चल रहा था, जिसमें विधायकों को खरीदने और डराने का प्रयास किया गया, लेकिन वे टूटे नहीं. तेजस्वी ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे भाजपा के दबाव का परिणाम थे.


इसके अलावा गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह झारखंड में आदिवासी अधिकारों की बात कर रहे हैं, जबकि असम में आदिवासी जमीनों को अडानी को दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो राज्य के सभी वर्गों का ध्यान रखेगी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में भी अपनी पूरी समर्थन व्यक्त किया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने जनसभा में कहा कि झरिया के मतदाता कांग्रेस को जिताने का काम करेंगे और 23 तारीख को रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में आएगा. इस जनसभा ने झरिया विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के समर्थन को और मजबूत किया और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राज्य की राजनीति को गरमा दिया.


इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा


ये भी पढ़िए-  मजबूरी भी-जरूरी भी, बेटे निशांत कुमार को लॉन्च करने की तैयारी में हैं CM नीतीश!