Azadi Ka Amrit Mahotsav: गिरिडीह में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
Azadi Ka Amrit Mahotsav: गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में लगभग 25 सौ बच्चे शामिल हुए. तिरंगा रैली दो भागों में निकाली गई.
गिरिडीह: Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में लगभग 25 सौ बच्चे शामिल हुए. तिरंगा रैली दो भागों में निकाली गई.
बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली रैली
सबसे पहले नर्सरी से यूकेजी के छोटे नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली. उनके बाद क्लास वन से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह और उमंग के साथ अमर शहीदों का जयकारा लगाते हुए रैली की शुरुआत की. यह रैली भगत सिंह चौक अफसर कॉलोनी होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंच कर रैली का समापन किया गया.
जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली रैली
इस अवसर पर अमृत महोत्सव के महत्व को बताते हुए विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी. हम सभी स्वाधीनता के 75वें वर्ष में जी रहे हैं और अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. यह तिरंगा यात्रा किसी भी जाति धर्म की नहीं बल्कि देशभक्ति का प्रतीक है. हर घर तिरंगा यात्रा और अमृत महोत्सव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों द्वारा यह रैली निकाली गई.
यह भी पढ़े- पटना HC ने बिहार पुलिस को लगाई फटकार, कहा-न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ अपना रहे हैं खतरनाक रुख
शिक्षक शिक्षिका और विद्यार्थियों की अहम भूमिका
विद्यालय के निर्देशक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव आजादी की ऊर्जा का अमृत स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत और नए विचारों का अमृत है. रैली को सफल बनाने में प्राचार्य राघव भोक्ता समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिका और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही है.
(रिपोर्ट- मृणाल सिन्हा)
यह भी पढ़े- Bihar News:मीडिया से बातचीत को लेकर बीजेपी ने दी सफाई, कहा- नहीं लगाई गई है कोई रोक