झारखंड विधानसभा चुनाव: बाहरी कैंडिडेट को लेकर कांग्रेस में कलह, जमकर हुई नारेबाजी
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: बाहरी कैंडिडेट को लेकर कांग्रेस में कलह, जमकर हुई नारेबाजी

कांके प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि वैसे नेताओं को टिकट दे दिया गया जो कभी कांग्रेस को गाली दिया करता था. ऐसे प्रत्याशी को हम चुनाव में सहयोग नहीं करेंगे.

झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी बाहरी कैंडिडेट को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.

सौरव शुक्ला,  रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के ऐलान के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस में कलह नजर आ रहा है.

दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है. वहीं, झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी बाहरी कैंडिडेट को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. पार्टी मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. 

कांके प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि वैसे नेताओं को टिकट दे दिया गया जो कभी कांग्रेस को गाली दिया करता था. ऐसे प्रत्याशी को हम चुनाव में सहयोग नहीं करेंगे.

कांग्रेसी कार्यकर्ता कांके विधानसभा सीट से सुरेश बैठा को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को टिकट देकर पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का अनदेखी कर रही है. वहीं, हटिया विधानसभा सीट से भी प्रत्याशी बदलने का मांग कर रही है. यहां से पार्टी ने अजयनाथ शाहदेव को टिकट दिया है.

जाहिर है चुनाव का वक्त करीब है, ऐसे में नेताओं का आना-जाना जारी है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस मुख्यालय में कांके और हटिया विधानसभा के उम्मीदवार का विरोध कहीं ना कहीं कांग्रेस के जनाधार को कमजोर जरूर करेगा.