मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलाधिकारी रमन कुमार एक अनोखी पहल कर रहे हैं. डीएम सुबह साइकिल से अतिक्रमण वाले इलाकों का दौरा करते हैं. साथ ही हाथ जोड़कर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की गुजारिश करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी को इस तरह देख दुकानदार भी उन्हें अतिक्रमण हटाने का भरोसा देता है. इसी क्रम में जिलाधिकारी मोतिहारी के बस अड्डे पर पहुंचे. यहां उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया.


इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाकर मोतिहारी को खूबसूरत बनाने की अपील की. डीएम से जब कोई दुकानदार डरता है तो, वह उससे हाथ मिलाकर उसका भरोसा और विश्वास जितने की कोशिशें करते दिखाई देते हैं.


वहीं, रास्ते में बिना हेलमेट पहने कोई वाहन चालक दिखाई देता है तो जिलाधिकारी उसे सुरक्षित यात्रा के लिए हैलमेट की जरूरत के बारे में भी बताते हैं. डीएम के इस काम की मोतिहारी में खूब चर्चा हो रही है.