बेतिया: बिहार में पुल के निर्माण पर लगातार उठ रहे हैं. बीते दिनों राज्य में पहले पुल गिरने का सिलसिला शुरू हुआ फिर कुछ ऐसे पुल भी सामने आए जिसका निर्माण या तो बीच खेत में ही कर या दिया फिर पुल तो बना दिया लेकिन उसके लिए एप्रोच पथ नहीं है. ऐसा ही एक मामला बिहार के बेतिया से सामने आया है.  बेतिया के नरकटियागंज में एक अजब गजब पुल मिला है. जहां विभाग ने तो पुल बना दिया है लेकिन पुल के दूसरी तरफ एप्रोच पथ के बाद सड़क ही नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण पुल के निचे से कच्ची सड़क से आवागमन करते है. बिहार का यह एक ऐसा पुल है जिस पर आजतक कोई भी चार पहिया वाहन नहीं गुजर सका है. है दरअसल पुल के दूसरी तरफ सड़क ही नहीं है. आमलोग बाइक से ही सिर्फ सफर करते है. नरकटियागंज के भभटा पंचायत का हैसवा और बेलवनिया गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. हैसवा में मनियारी नदी पर ग्रामीण विकाश कार्य विभाग ने पुल तो बना दिया है लेकिन एक तरफ पुल से सड़क की कनेक्टिविटी ही नहीं है. एक तरफ एप्रोच पथ है लेकिन सामने सड़क ही नहीं है.


ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: ‘बिहार जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार मचा हुआ है’, तेजस्वी ने सीएम नीतीश से कर दी ये मांग


सड़क नहीं होने के कारण पुल के नीचे से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण पैदल या बाइक से सफर करते हैं. कच्ची सड़क बरसात में बन्द हो जाती है. पुल पर चार चक्का वाहन आज तक नहीं चला है. दूसरी तरफ सड़क नहीं है आधा दर्जन गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन इस पुल से आवागमन करते है. हैसवा, सोमगढ़, सीरिसिया, बेलवा, भभटा, समहौता, समेत आधा दर्जन गांवो का लाइफ लाइन ये सड़क है. विभाग ने तो पुल बना दिया है लेकिन दूसरी तरफ से सड़क ही नहीं है. ग्रामीण अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से शिकायत सड़क बनाने की मांग तो कर रहे हैं लेकिन दो साल से सड़क नहीं बन पा रही है.


इनपुट- धनंजय द्विवेदी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!