Bihar Lok Sabha Election Sixth Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए गुरुवार (23 मई) की शाम 6 बजे से चुनावी शोर थम गया है. चरण में बिहार की जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें- वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज शामिल हैं. शनिवार (25 मई) को वोटिंग होनी है. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज (शुक्रवार, 24 मई) की शाम को सभी पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस चरण की सभी 8 लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष और सिर्फ 8 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इन 86 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से ताल ठोंक रहे हैं, जबकि बाकी बचे 35 प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं. पिछले चुनाव में यह चरण पूरी तरह से एनडीए के नाम रहा था और महागठबंधन को सभी 8 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं एक सीट को छोड़कर बाकी सात सीटों पर जीत का अंतर 2 लाख वोटों से ज्यादा का था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले चुनाव के परिणाम पर नजर


लोकसभा सीट विजेता हार अंतर
वाल्मिकी नगर स्व. बैद्यनाथ महतो (जेडीयू) शाश्वत केदार (कांग्रेस) 3,54,616
पश्चिम चंपारण डॉ. संजय जायसवाल (बीजेपी) बृजेश कुशवाहा (रालोसपा) 2,93,906
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (बीजेपी) आकाश कुमार सिंह (राजद) 2,93,648
शिवहर रमा देवी (बीजेपी) सैय्यद फैसल अली (राजद) 3,40,360
वैशाली वीणा देवी (लोजपा) रघुवंश प्रसाद सिंह (राजद) 2,34,584
गोपालगंज आलोक कुमार सुमन (जेडीयू) सुरेंद्र राम (राजद) 2,86,434
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) रणधीर कुमार सिंह (राजद) 2,30,772
सीवान कविता सिंह (जेडीयू) हिना शहाब (राजद) 1,16,958
 

इस बार बसपा सहित तमाम छोटे दल भी मैदान में हैं, जो एनडीए और महागठबंधन किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. इन दलों ने तकरीबन हर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसके अलावा सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोंक रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही माना जा रहा है. लेकिन कुछ सीटों पर ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं जो मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने इस मामले में मारी डबल सेचुरी, मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में कटवाया केक


किसके-किसके बीच है महामुकाबला?


लोकसभा सीट एनडीए महागठबंधन
वाल्मिकी नगर सुनील कुमार पिंटू (जेडीयू) दीपक यादव (राजद)
पश्चिम चंपारण डॉ. संजय जायसवाल (बीजेपी) मदन मोहन तिवारी (कांग्रेस)
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (बीजेपी) राजेश कुशवाहा (वीआईपी)
शिवहर लवली आनंद (जेडीयू) रितु जायसवाल (राजद)
वैशाली वीणा देवी (लोजपा-रामविलास) विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला (कांग्रेस)
गोपालगंज आलोक सुमन (जेडीयू) चंचल पासवान (वीआईपी)
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) आकाश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
सीवान विजय लक्ष्मी कुशवाहा (जेडीयू) अवध बिहारी चौधरी (राजद)

ये भी पढ़ें- पवन सिंह को लेकर मुकेश सहनी का बड़ा खुलासा, बोले- BJP ने कुशवाहा को किनारे लगा दिया


त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीटें


सीवान की करें तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. हिना शहाब के निर्दलीय लड़ने से एनडीए-इंडी गठबंधन का समीकरण बिगड़ रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो हिना शहाब और एनडीए में टफ फाइट है. 1990 के दशक से ही सीवान शहाबुद्दीन के सियासी पकड़ का केंद्र रहा है. हिना साहेब अपने पति शहाबुद्दीन के नाम के भरोसे चुनाव मैदान में है. हिना की कोशिश मुस्लिम मतदाताओं के साथ ही सवर्णों और अन्य वर्गो को अपने साथ लाना है. वाल्मीकि नगर में भी त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. यहां असम के कोकराझार से दो बार के सांसद और उल्फा के पूर्व कमांडर नबा कुमार सरानिया उर्फ हीरा सरानिया भी चुनावी ताल ठोक हैं. ऐसे में पिछले चुनाव में मात्र 22 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीतने वाले सुनील कुमार को त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है.