Motihari News: रोजगार मतलब नीतीश कुमार... बिहार में है नौकरियों की बहार. इस वाक्यहां को चरितार्थ होता हुआ देखना है तो चलिए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के गढ़वा खजुरिया गांव में मानो सरकारी नौकरी की वर्षा हो गई है. इस अल्पसंख्यक समुदाय वाले गांव में कई युवक-युवती को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिली है. गांव के कलीमुल्लाह (ब्लू बण्डी) के अनुसार उनके बेटा और बेटी दोनों को सरकारी नौकरी मिल गया है. अब दोनों सरकारी शिक्षक है. उनके इस गांव के करीब 80 युवक-युवती सरकारी शिक्षक बन गए हैं. गांव के डॉक्टर अशरफ अली बताते हैं कि गांव से करीब 80 युवकों की सरकारी नौकरी लग जाने के बाद उनके गांव में गजब का पढ़ने-पढ़ाने का माहौल बन गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 'महिला संवाद यात्रा' के दौरान एक नए जिले की घोषणा कर सकते हैं CM नीतीश कुमार


युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने से दुकानदारों की बढ़ी आमदनी 
गांव में सात दर्जन लड़कियों को सरकारी नौकरी मिलने के बाद, गांव की अन्य लड़कियों में भी सरकारी नौकरी पाने की ललक बढ़ गई है. गांव के अस्सी लोगों का बतौर सरकारी शिक्षक की नौकरी लग जाने से गांव में अब पक्का का नया-नया घर बनने लगा है. गांव के दुकानदारों की भी अब आमदनी पहले से बढ़ गई है. 


ये भी पढ़ें: Bihar AIDS: एड्स की रोकथाम में चुनौती बनीं ये बाधाएं, गांव-गांव जागरूकता अभियान चला रहा स्वास्थ्य विभाग


सरकारी नौकरी बच्चों में पढ़ाई को लेकर जगा रहा ललक 
मोतिहारी का गढ़वा खजुरिया गांव इस बात की बानगी है कि नीतीश सरकार में जिस तरह से नौकरी की बरसात हो रही है. उसका लाभ ना सिर्फ नौकरी पाने वाले को मिला है, बल्कि इससे इलाके के लोगों का व्यवसाय में बढ़ोतरी के साथ ही पढ़ाई करने वाले बच्चों में पढ़ाई कर के कुछ बनने की ललक भी जाग रही है. 


इनपुट - पंकज कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!