रक्सौल: पूजा के दौरान रेलवे में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के बीच 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. दुर्गी पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य सफर के दौरान सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प प्रदान करना है. पूजा के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग के कारण यात्रियों को अक्सर ट्रेन की टिकट हासिल करने में चुनौतियां आती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को ट्रेन नम्बर 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रात्रि 11:00 (23:00) बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:15 (14:15) बजे रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं 2 अगस्त से 26 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नम्बर 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल शाम 04:55 (16:55) बजे रक्सौल जंक्शन से प्रस्थान कर अगली सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 9 स्लीपर, 7 सेकंड क्लास (जनरल) और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच रहेगा. वहीं 3 अगस्त से 30 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रात्रि 11:00 (23:00) बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:15 (14:15) बजे रक्सौल  जंक्शन पहुंचेगी


वहीं 4 अगस्त से 1 दिसम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन नम्बर 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल शाम 04:55 (16:55) बजे रक्सौल जंक्शन से प्रस्थान कर अगली सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 9 स्लीपर, 4 सेकंड क्लास (जनरल), 1 थर्ड एसी, 1 सेकंड कम थर्ड एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच रहेगा. इन दोनों ट्रेनों का बैरगनियां, सीतामढ़ी जं, जनकपुर रोड, दरभंगा जं, समस्तीपुर जं, बरौनी जं, किऊल जं, झाझा, जसीडीह जं, मधुपुर जं, चित्तरंजन, आसनसोल जं, दुर्गापुर, बर्द्धमान जं और बैण्डेल जंक्शन में ठहराव होगा.


ये भी पढ़ें- 'जब मंदिर से काम नहीं बन रहा, तो अब वक्फ की संपत्तियों पर नजर', विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला