Income Tax Raid: चार दिनों से मोतिहारी में चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी, बारात बनकर पहुंची थी टीम
Income Tax Raid: बिहार के मोतिहारी में इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार चौथे दिन जारी है. विभाग को रिपुराज के मिल से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.
मोतिहारी: मोतिहारी में रिपुराज ब्रांड चावल के फैक्ट्री पर आज चौथे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर भी आज रिपुराज के फैक्ट्री पर पहुंचे हैं. इनकम टैक्स की टीम धान की कुटाई में हुए बिजली खपत और चावल की बिक्री के बाद जमा किए गए टैक्स की भी मिलान कर रही है. चार दिनों से रिपुराज मिल में इनकम टैक्स के टीम की मौजूदगी से इलाके में तरह तरह की चर्चा भी हो रही है. बता दे कि इनकम टैक्स की टीम बाराती के शक्ल में रिपुराज से जुड़े 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. कुछ जगहों को छोड़कर अन्य जगहो पर छापेमारी खत्म हो गई है. इनकम टैक्स की अब पूरी कारवाई फैक्ट्री के अंदर हो रही है.
रिपुराज से जुड़े सफेदपोश लोगों के निजी एकाउंट में पैसा लेनदेन की बात भी सामने आ रही हैं. अब वो सभी लोग इनकम टैक्स के रडार पर हैं. बताया जाता है कि रिपुराज के बेची गई चावल का पैसा आमोदेई और रक्सौल के कुछ सफेदपोश के अलावा फैक्ट्री के कर्मियों के निजी एकाउंट में भी आता था. जो अब इनकम टैक्स के रडार पर है. हालांकि रिपुराज कंपनी के डायरेक्टर ने निजी खाता में पैसा आने की बात से इंकार किया है.
बता दें कि 'रिपुराज' चावल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और वो बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्यों और भारत के बाहर भी चावल की आपूर्ति करता है. इसके अलावा इसी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक और प्रमुख कंपनी मेसर्स डिग्गा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी शुरुआत की थी. इन दो कंपनियों के अलावा, मेसर्स एम.आर. फूड्स, मेसर्स राधिका एंटरप्राइजेज और मेसर्स त्रिकाल ब्रदर्स गुप्ता परिवार के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर उनके स्वामित्व वाली कंपनियां है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!