TMC MP Kirti Azad News: टीएमसी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, वह केवल पश्चिम बंगाल में ही हुआ...जब भी वह बंगाल और उसके सम्मान का अपमान करने आते हैं, तो उनका वोट शेयर बढ़ जाता है.
Trending Photos
TMC MP Kirti Azad: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के कुछ दिनों बाद ही इंडिया गठबंधन बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि सत्तारूढ़ टीएमसी सुप्रीमो सभी को साथ लेकर चलती हैं. कीर्ति आजाद ने कहा कि इस समय इंडिया में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है. वरिष्ठ नेताओं में खासकर भारतीय राजनीति के दिग्गज और सबसे अनुभवी शरद पवार ने यह कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.
उनके अनुसार, बदलाव की आवश्यकता है, और ममता बनर्जी ही वह नेता हैं जिन्होंने बार-बार नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों को नाकाम किया है. हाल ही में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी ने बीजेपी को करारी मात दी और पश्चिम बंगाल की सीमा के बाहर भी पार्टी को पराजित किया. उनके पास समृद्ध अनुभव है, और उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने इंडिया ब्लॉक की नींव रखी थी, और अगर मौका दिया जाए, तो वह इस गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें:'ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करती हैं, तो..',तेजस्वी के बयान से कांग्रेस को टेंशन!
बता दें कि बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान 'INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा' पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी (INDIA गठबंधन के दल) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे...हमने अभी के नाम के बारे में विचार नहीं किया है, लेकिन ये निर्णय तभी हो सकता है जब सब लोग एक साथ बैठेंगे... INDIA गठबंधन के किसी भी वरिष्ठ नेता ने यह भूमिका निभाई तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें:Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव का रिजल्ट आज, PK पर सबकी नजर!
रिपोर्ट: हरीश देशमुख
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!