मोतिहारी: Motihari News: बिहार के मोतिहारी में शिक्षा विभाग के BRP अभिनन्दन पांडेय की हत्या कुछ इस कदर हुई कि पुलिस ने भी सड़क दुर्घटना मानकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचा दिया. यहां तक कि पोस्टमार्टम के लिए पलिस के द्वारा बनाए गए इंक्वेस्ट रिपोर्ट में भी सड़क दुर्घटना का जिक्र किया गया था. मामला तब उजागर हुआ जब सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मृतक कुबेर पांडेय उर्फ अभिनन्दन का पोस्टमार्टम शुरू किया तो अभिनन्दन पांडेय के शरीर में गोली लगने के निशान दिखाई दिए. गोली का निशान शरीर के कपड़े पर भी था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिहाजा डॉक्टर ने इस बात की इत्तिला पुलिस को दी फिर आनन फानन में पुलिस ने दूसरे इंक्वेस्ट बनाया और पोस्टमार्टम शुरू हुआ. हालांकि हत्या को सड़क दुर्घटना समझने की भूल सिर्फ पुलिस ही नही कर रही थी. बल्कि मृतक के परिजन भी हत्या को सड़क दुर्घटना ही समझ रहे थे. इधर हत्या की वारदात सड़क दुर्घटना बन जाने के बाद हत्याकांड में शामिल सगा भाई भी पोस्टमार्टम रूम तक एम्बुलेंस के पीछे-पीछे पहुंच गया था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहारवासियों के लिए तेजस्वी ने लिखा पत्र, 2025 को लेकर करी ये बड़ी भविष्यवाणी


भाई को इस बात का भ्रम हो गया था कि उसकी चाल कामयाब हो गई. लोगों की नजर से बचने के लिए भाई गले फार-फार कर रो भी रहा था. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक अभिनंदन पांडेय के शरीर से राइफल की एक गोली डॉक्टर ने निकाला. हत्या को सड़क दुर्घटना वाला मामला मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में भी आया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मौके वारदात का खुद निरीक्षण किया. एसपी ने हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर एफएसएल की टीम को भी लगाया. 


हत्या के उद्भेदन के लिए बनाई गई एसआईटी को अभिनंदन पांडेय के हत्या की वारदात के चंद घंटे में भी हत्या का कारण और करवाने वाले की पुख्ता जानकारी मिल गई. फिर पुलिस ने बिना कोई देर किए सगे भाई को पोस्टमार्टम रूम के बाहर से गिरफ्तार किया तो दूसरा चचेरा भाई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दरअसल, मृतक अभिनंदन पांडेय दो भाई था एक वो खुद दूसरा भाई गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार भाई ने पूरी पैतृक संपत्ति अपनी पत्नी के नाम लिखवा लिया था. यहां तक कि मृतक अभिनंदन पांडेय के घर का दरवाजे के सामने की जमीन भी जिसको लेकर हाल में गांव में पंचायत भी हुई थी. पंचायत में गिरफ्तार हुए भाई के ससुर भी शामिल हुए थे. उक्त पंचायती में दस जनवरी के दिन निर्धारित किया गया था. अगले पंचायती की पर दस जनवरी से दस दिन पहले ही अभिनंदन पांडेय की हत्या हो गई. 


अभिनंदन का सिर्फ अपने भाई से ही जमीनी विवाद नहीं था. उसने प्रमोद पांडेय से छह कट्ठा जमीन लिखवाया था. जिसको लेकर प्रमोद पांडेय के छोटे भाई विरोध कर रहे थे. गांव के ग्रामीणों की माने तो उक्त 6 कट्ठा जमीन के लिए चाचेरा भाई और पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए सगा भाई, दोनों ने मिलकर हत्या करवाया है. मृतक अभिनंदन पांडेय की पत्नी भी बताती है कि उक्त दोनों ने ही मिलाकर हत्या करवाया है. हत्या की साजिश में शामिल उक्त दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लेने के बाद पुलिस शूटर की गिरफ्तारी में जुट गई है.
इनपुट- पंकज कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!