Motihari Train Derail Case: मोतिहारी में 8 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को रेल को डिरेल और दुर्घटना कराने की साजिश करवाने वाले मामले में आरपीएफ ने तीन लोगों को पकड़ा. आरपीएफ ने मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. ये चैलाहा वार्ड 3 का निवासी हैं. बंजरिया थानां अंतर्गत सिंधिया के चैलाहा वार्ड 3 के स्थानीय निवासी हैं. वहीं अन्य की तलाश भी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैलाहा हॉल्ट की घटना 


दरअसल, मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन के चैलाहा हॉल्ट पर 8 जनवरी को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया था. हाल्ट पर शरारती तत्वों ने प्लेटफार्म पर लगे सीमेंट की कुर्सी को उठाकर रेलवे ट्रैक पर रखने की कोशिश की थी. जानकारी के अनुसार, जब सीमेंट की कुर्सी को ट्रैक पर रखने की कोशिश हो रही थी, तभी आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली ट्रेन आ गई थी. इस वजह वह लोग सीमेंट की कुर्सी को पूरी तरह ट्रैक पर नहीं रख पाए थे. मगर, कुर्सी का कुछ हिस्सा ट्रैक पर था. 


सीमेंटेड कुर्सी को ठोकर मारते हुए निकल गई थी ट्रेन 


वहीं, चम्पारण सत्याग्रह ट्रेन के लोको पायलट ने चैलाहा हॉल्ट पर ट्रैक पर रखे सीमेंटेड कुर्सी को देखा था, लेकिन ट्रेन स्पीड में थी. लिहाजा ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाने से कई बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थीं. इस वजह लोको पायलट ने ब्रेक नहीं लगाया था, बल्कि स्पीड कम कर दी. इसके बाद ट्रेन सीमेंटेड कुर्सी को ठोकर मारते हुए निकल गई थी. 


यह भी पढ़ें:कहीं आपके जेब में 500 का नकली नोट तो नहीं! बिहार के बाजार में फेक करेंसी सर्कुलेट


इस मामले में एसपी ने बताया था कि लोको पायलट ने GRP को सूचना दी थी. इसके बाद 4 सदस्यीय टीम (यातायात निरीक्षकों, रेल पथ निरीक्षक, RPF इंस्पेक्टर, स्टेशन superintednent) ने संयुक्त रूप से जांच की थी. रेलवे की ओर से रेलवे अधिनियम की धारा 147, 153 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें:हाथ-पैर धोने के बाद ही घर में करें प्रवेश! HMPV वायरस से बचाव का जान लीजिए तरीका


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!