बिहार: ECR ने यात्रियों के लिए शुरू किया PRS काउंटर, 56 स्टेशनों पर चालू हुई सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar685091

बिहार: ECR ने यात्रियों के लिए शुरू किया PRS काउंटर, 56 स्टेशनों पर चालू हुई सुविधा

ईसीआर ने कहा कि, स्पेशल ट्रेनों हेतु 21 मई से आईआरसीटीसी की बेवसाइट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग  शुरू हो चुकी है.

बिहार: ECR ने यात्रियों के लिए शुरू किया PRS काउंटर, 56 स्टेशनों पर चालू हुई सुविधा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाजीपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय, भारत सरकार के परामर्श से रेल मंत्रालय द्वारा 1 जून से भारतीय रेल 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा. इनमें से कुछ ट्रेनें पूर्व मध्य रेल (ECR) क्षेत्राधिकार से भी खुलेंगी/पहुंचेंगी अथवा निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुए चलेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों हेतु 21 मई से आईआरसीटीसी (IRCTC) की बेवसाइट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) शुरू हो चुकी है.

वहीं, यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के कुल 56 स्टेशनों पर शुक्रवा से पीआरएस टिकट काउंटर कार्य करना शुरू हो गए हैं. इन स्टेशनों का विवरण इस प्रकार है-

दानापुर मंडल: पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना सिटी, लखिसराय, मोकामा, जहानाबाद, झाझा (कुल 15 स्टेशन).

धनबाद मंडल: धनबाद, गोमो,  पारसनाथ,  कोडरमा, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातु, टोरी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, नगरउंटरी, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, चतरा, वैंढ़न, हजारीबाग टाउन (कुल 20 स्टेशन).

पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल: पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड (कुल 4 स्टेशन).

समस्तीपुर मंडल: दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी, जयनगर, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी (कुल 9 स्टेशन).

सोनपुर मंडल: मुजफ्फरपुर,  हाजीपुर,  बेगुसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, खगड़िया, नौगछिया एवं सोनपुर (कुल 8 स्टेशन).

इन कांउटरों से आरक्षित टिकटों (Reservation Ticket) पर धन वापसी 25 मई से की जाएगी. लॉकडाउन (Lockdown) अवधि वाली आरक्षित यात्रा टिकटों पर धन वापसी/रद्दीकरण यात्रा तिथि से  छः माह तक टिकट काउंटर से की जा सकती है.