संजय जायसवाल ने कहा, 'बंगाल में जो कार्य ममता बनर्जी कर रही है वह इमरजेंसी के समय वैसे ही कांग्रेस ने किया था. इमरजेंसी का खामियाजा पूरे देश से कांग्रेस का सफाया होकर उठाना पड़ा था.'
Trending Photos
पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रहे कयासों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एनडीए के लोग जल्द मिल-बैठ कर बात कर लेंगे और फिर सूचना विस्तार की दी जाएगी. इस दौरान संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया.
चुनावी मुद्दों पूरा करने में जुटी है सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'आत्मनिर्भर बिहार' को कैबिनेट में मंजूरी देकर बेहतर निर्णय के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार चुनावी मुद्दों को पूरा करने में जुट गई है. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर भी निशाना साधा.
'बंगाल में BJP की सरकार बनना तय'
संजय जायसवाल ने कहा, 'बंगाल में जो कार्य ममता बनर्जी कर रही है वह इमरजेंसी के समय वैसे ही कांग्रेस ने किया था. इमरजेंसी का खामियाजा पूरे देश से कांग्रेस का सफाया होकर उठाना पड़ा था. वैसे ही बंगाल में ममता बनर्जी को खामियाजा उठाना पड़ेगा. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी यह तय है.'
'तेजस्वी को ट्विटर से फुर्सत नहीं'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर संजय जयसवाल ने निशाना साधते हुए कहा, 'उनको ट्विटर और दिल्ली से फुर्सत नहीं मिलती है. राज्य को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है. मगर वे टि्वटर से बयान देने के बाद राज्य में समय बिताने के बदले दिल्ली समय बिताने के लिए चले जाते हैं.'
Amita Kumari, News Desk