रवि किशन ने कहा है कि अमित शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र जाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा.
Trending Photos
पटना: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और बीजेपी (BJP) नेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच चल रहे हैं विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रवि किशन ने कहा है कि अमित शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र जाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही वहां जो भी स्थिति है सब साफ हो जाएगी.
शिवसेना के 50-50 फार्मूले पर रवि किशन ने कहा कि कोई बात नहीं. सब कुछ ठीक हो जाएगा क्योंकि दोनों एक ही विचारधारा के लोग हैं.
वहीं, बीजेपी के उस बयान पर जिसमें कहा गया था कि 45 शिवसेना विधायक उसके संपर्क में हैं, इस पर रवि किशन ने कुछ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी चीजें साफ हो जाएंगी.