पटना: बिहार की राजनीति फुल चुनावी मोड में आने लगी है. दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. अब तक के समीकरणों को देखा जाए तो दलबदलने में आरजेडी के विधायक अन्य दलों से आगे चल रहे हैं. इस कड़ी में अब एक बड़ा नाम भी शामिल हो गया है जिसक चर्चा सियासी गलियारों में बहुत पहले से थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, गुरुवार को आरजेडी के तीन विधायक अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बैनर तले आने को तैयार हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के समधी चंद्रिका राय भी अब आखिरकार नीतीश के साथ खड़े दिखेंगे. चंद्रिका राय के अलावा दरभंगा विधायक फराज फातमी और पालीगंज विधायक जय वर्धन यादव भी लालटेन छोड़ तीर निशान के झंडे को हाथों में थामेंगे.


गुरुवार को दोपहर 2.30 के बाद तीनों आरजेडी एमएलए जेडीयू की सदस्यता लेंगे. इससे पहले आरजेडी ने जिन तीन विधायकों को निलंबित किया था, उनमें से दो विधायक प्रेमा चौधरी और महेश्वर यादव ने जेडीयू ज्वाइन कर लिया है. इसके अलावा सासाराम के आरजेडी विधायक डॉ अशोक कुमार ने भी लालटेन का साथ छोड़ तीर निशान को अपना लिया है.


बिहार के सियासत में फेरबदल होनी शुरू हो गई है. अब तक 6 आरजेडी विधायक पार्टी से टूट कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं. जबकि जेडीयू कोटे से मंत्री रहे श्याम रजक ने भी नीतीश कुमार की पार्टी को टाटा बाय-बाय बोल कर तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार लिया है.


इन सबके बीच अब देखना यह होगा कि समधी चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद लालू परिवार किस तरह की प्रतिक्रिया देता है.