Lakhisarai: पटना-किऊल रेलखंड के मोकामा स्टेशन पर अपराधियों ने गुरुवार की रात उपासना एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में एक साइबर क्राइम अपराधी की हत्या की नीयत से जमकर गोलीबारी की. बेऊर जेल से साइबर क्राइम (Cyber Crime) के आरोपी युवक को इसी ट्रेन से सियालदह ले जाया जा रहा था. घटना में ट्रेन के एक गार्ड को पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. हालांकि वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान जयपुर के नौसा के रहने वाले कुणाल शर्मा को गुरुवार की शाम पुलिस सियालदह ले जा रही थी. कुणाल शर्मा पर साइबर क्राइम (Cyber Crime) का आरोप है और वह पिछले कुछ दिनों से बेउर जेल में बंद था. कुणाल को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से गिरफ्तार किया गया था. 


यह भी पढ़ें:- ये कैसी शराबबंदी: पिकनिक मनाते हुए युवकों ने खुलेआम पी शराब, वीडियो बनाकर किया वायरल


कुणाल का कहना है कि बेउर जेल में ही रंगदारी को लेकर एक कैदी सुबोध सिंह से उनका विवाद हो गया था. सुबोध सिंह ने उनकी हत्या की भी धमकी दी थी. संभावना है कि उसी के द्वारा मेरी हत्या कराने के इरादे से गोलियां चलाई गई.


पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने तकरीबन आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. हालांकि बोगी की खिड़कियां कम खुली होने की वजह से एक भी गोली निशाने पर नहीं लगी. हालांकि एक गोली छिटक कर झाझा में रेलवे गार्ड के तौर पर तैनात नवल किशोर की पीठ के हिस्से में लगी. नवल किशोर इसी ट्रेन से ड्यूटी करने जा रहे थे. 


कुणाल को सियालदह ले जा रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों की संख्या 4 से 5 के करीब थी. जब तक वे लोग सतर्क हुए, तब तक सभी अपराधी भागने में सफल रहे. 


य़ह भी पढ़ें:- Bhagalpur: विधवा चाची ने देवर से रचाई शादी तो भतीजों ने खोया आपा, घर बुलाकर किया कुछ ऐसा


उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) के आरोपित युवक कुणाल शर्मा को उपस्थिति के लिए सियालदह ले जाया जा रहा था. मोकामा से ट्रेन के खुलने की जैसे ही सूचना हुई कि बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. घटना के बाद ट्रेन को किऊल स्टेशन पर रोका गया. जहां गार्ड का प्राथमिक उपचार हुआ और पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी हासिल की.


वहीं, कैदी कुणाल शर्मा ने बताया कि वह राजस्थान के गौसा के पूर्व BJP विधायक का बेटा है. साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले में बेउर जेल  में बंद है. कुणाल शर्मा ने बताया कि बेउर जेल में बंद सोना लूट का आरोपी सुबोध सिंह ने उससे जेल में रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उसको जान से मारने की धमकी सुबोध सिंह ने दी थी. इस घटना में ट्रेन में सफर कर रहे एक रेलकर्मी को गोली लग गई.


घायल रेल कर्मी का इलाज कर रहे डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि रेल कर्मी की हालत स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं.
इनपुट:- राजकिशोर मधुकर