ये कैसी शराबबंदी: पिकनिक मनाते हुए युवकों ने खुलेआम पी शराब, वीडियो बनाकर किया वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar820309

ये कैसी शराबबंदी: पिकनिक मनाते हुए युवकों ने खुलेआम पी शराब, वीडियो बनाकर किया वायरल

कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी कहा कि बहियार में युवकों ने खुलेआम शराब पी है. वीडियो में शराब पीने के पहले युवकों ने खाने-पीने की सामग्री सजायी उसके बाद रॉयल स्टैग की अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ वीडियो बनाया. 

ये कैसी शराबबंदी: पिकनिक मनाते हुए युवकों ने खुलेआम पी शराब, वीडियो बनाकर किया वायरल.

राजकिशोर/लखीसराय: बिहार में अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी जिले में शराब की आपूर्ति और खुलेआम पीने की घटनाओं के सामने आने पर शराबबंदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नए साल के स्वागत में शराबबंदी की जमकर धज्जियां उड़ी है. चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह पंचायत के धनवाह में युवकों ने न सिर्फ शराब पी बल्कि उसका वीडियो भी वायरल किया. क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा हो रही है. 

कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी कहा कि बहियार में युवकों ने खुलेआम शराब पी है. वीडियो में शराब पीने के पहले युवकों ने खाने-पीने की सामग्री सजायी उसके बाद रॉयल स्टैग की अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ वीडियो बनाया. 

इस दौरान युवक एक दूसरे से अच्छे से वीडियो बनाने के लिए कह रहे हैं. वीडियो बनाने के दौरान उसमें शामिल कुछ युवक शराब की बोतल हाथ में थामे है तो एक युवक मुंह में बोतल लगाकर शराब पी रहा है. इस दौरान युवक एक दूसरे से बात कर बढ़िया से वीडियो बनाने की बात कह रहे हैं. 40 सेकेंड के वीडियो में शराबियों द्वारा बिना किसी भय के बड़े मजे से वीडियो शूट किया जा रहा है. 

शराबबंदी का किसी के चेहरे पर कोई भय नहीं है. वीडियो में शराबबंदी को सभी छह युवक चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो जांच पड़ताल कराकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. पिकनिक पार्टी में युवकों के शराब सेवन की इस हरकत की काफी चर्चा हो रही है.

वायरल वीडियो में छह युवक और शराब की चार बोतलें
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिले के पुलिस पदाधिकारी रात्रि गश्ती कर रहे हैं. इसके बावजूद शराब की बिक्री व उसका उपयोग खुले आम किया जा रहा है. वायरल वीडियो में छह युवकों के पास चार बोतल शराब रहना साबित कर रहा है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले में न सिर्फ की बिक्री की जा रही है बल्कि खुलेआम इसका उपयोग किया जा रहा है. शराब के साथ वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी है.

वीडियो का लोकेशन पता कर की जाएगी कार्रवाई
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि वीडियो के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद लोकेशन के आधार पर युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.