सीवान: पांच दुकानों में शटर तोड़ कर लाखों की चोरी, गश्ती के बाद भी पुलिस हो गई फेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar545703

सीवान: पांच दुकानों में शटर तोड़ कर लाखों की चोरी, गश्ती के बाद भी पुलिस हो गई फेल

सीवान नगर थाना से मात्र 200 गज की दूरी पर हाफिजी चौक और टेलहता बाजार के पास चोरों ने पांच दुकान में चोरी की है. 

पांच दुकानों में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीवान: बिहार के सीवान में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. आए दिन लूट हत्या और चोरी की घटनाए सीवान में पांव पसार रही हैं. कल देर रात फिर चोरों ने सीवान के नगर थाना के पास जम के तांडव मचाया है और पांच दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली है.

सीवान नगर थाना से मात्र 200 गज की दूरी पर हाफिजी चौक और टेलहता बाजार के पास चोरों ने पांच दुकान में चोरी की है. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी है. पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार गस्ती करती है उसके बावजूद भी चोरों के इस मंसूबे को ना समझ पाई है और ना ही चोरों को पकड़ पाई है.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर थाने के आसपास के क्षेत्र भी सुरक्षित ना हो तो फिर सीवान के लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं. लोगों का यह कहना है कि पुलिस के भरोसे नहीं खुद के भरोसे ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी .