इसको लेकर शाम तक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने को लेकर भी जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. बगैर पास के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. सीओ, थाना प्रभारी, डीटीओ, एसडीओ से लोगों को जरूरी कामों के लिए पास मिलेगा.
Trending Photos
रांची: कोरोना वायरस को लेकर झारखंड में जिला प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग की गई. इस मीटिंग में खाद्य सामग्री का होम डिलीवरी कराने का फैसला लिया गया है. बाजारों में अनावश्यक लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि खाद्य पदार्थों को उपलब्ध कराया जाए.
इसको लेकर शाम तक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने को लेकर भी जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. बगैर पास के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. सीओ, थाना प्रभारी, डीटीओ, एसडीओ से लोगों को जरूरी कामों के लिए पास मिलेगा.
मीटिंग के बाद बताया गया कि बाजार में खाद्य सामग्री की कोई किल्लत नहीं है. ग्रॉसरी और सब्जी के दुकान खुले रहेंगे.
यहां तक की मॉर्निंग वाक पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है. वर्तमान समय मॉर्निंग वॉक के लिए उचित नहीं है.
बैठक के बाद यह जानकारी दी गई कि जिला समाहरणालय में सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराया गया है. रांची उपायुक्त और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि घर से ना निकलें और ना ही भीड़ लगाएं.
राज्य के लिए खुशी की बात यह है कि अब तक यहां कोई भी कोरोना पेशेंट या संदिग्ध नहीं मिला है. एसएसपी ने कहा कि बेवजह बाइक चला रहे लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई बाइकचालकों के खूब चालान कटे हैं.