गया: 1984 के दंगों के दोषी और एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 74 वर्षीय एक व्यक्ति को पैरोल अवधि के दौरान फरार होने के 6 साल बाद गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दोषी की पहचान दिल्ली के सागरपुर निवासी लाल बहादुर के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि पैरोल जंपर्स के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है और फरार दोषी के बारे में इनपुट मिलते ही जेल-बेल सेल की एक टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई.


पुलिस को सोमवार, 18 जुलाई को लाल बहादुर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसे 1984 के एक हत्या और दंगा मामले में दोषी ठहराया गया था. डीसीपी ने कहा, यह पता चला है कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने डाबरी मोड़ आएगा.


इसके बाद पुलिस टीम ने निर्धारित जगह पर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया.


पूछताछ के दौरान, दोषी बहादुर ने खुलासा किया कि उसे 2016 में दो सप्ताह की अवधि के लिए पैरोल मिली थी, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. उसके बाद वो बोधगया बिहार में रहने लगा.


वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि बहादुर को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41.1 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया था.


(आईएएनएस)