Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 133 नए मरीज, 16 दिनों के अंदर गया में दूसरी मौत
Bihar Corona Update Today, 24 april 2023: बिहार में कोरोना दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 133 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए.
पटनाः Bihar Corona Update Today, 24 april 2023: बिहार में कोरोना दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 133 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. शनिवार से रविवार के बीच 35400 टेस्ट किए गए हैं.
40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत
गया जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते 16 दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. रविवार को 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में झारखंड के चतरा जिले का रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
16 दिन में गया में कोरोना से दूसरी मौत
इस मामले में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि चतरा के उस व्यक्ति को अस्पताल में 10 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. उस वक्त युवक डायबिटीज और बीबी की परेशान से था. इस दौरान उसकी तीन बार कोरोना जांच करवाई गई थी. वहीं बता दें कि कोरोना से ये जिले में 16 दिन बाद दूसरी मौत है.
10 अप्रैल को अस्पताल में हुआ था युवक भर्ती
अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति को 10 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. वह डायबिटीज और बीपी से ग्रसित था. इस दौरान तीन बार कोरोना की जांच की गई थी और हर बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहली मौत सात अप्रैल को हुई थी. वह महिला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 70 साल थी. उसे पांच अप्रैल को भर्ती कराया गया था. महिला की मौत के 16 दिन बाद अस्पताल में यह दूसरी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार का मौसम हुआ सुहाना, मुजफ्फरपुर में झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज मिजाज