नवादा: बिहार के नवादा में परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर नाराज छात्राओं ने जमकर हंमागा किया. खबर के मुताबिक, यह मामला जिला मुख्यालय स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज का है जहां की छात्राओं ने पार्ट टू और पार्ट थर्ड में परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर बवाल किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज में छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 750 फार्म ही उपलब्ध कराया गया है. जिसके कारण सभी छात्राओं को फॉर्म नहीं मिल पा रहा था. जिसको लेकर पहले छात्राओं ने प्रशासन से सवाल किए. जिनका जवाब नहीं मिलने पर छात्राओं ने हंगामा किया. 


वहीं, इस मामले को लेकर छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए नवादा के एसडीएम से भी शिकायत की है. छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कॉलेज में कोई भी स्टाफ अच्छी तरीके से बात नहीं करता हैं. छात्रों की बवाल के बाद नवादा की सड़कों पर जाम लग गया. हालांकि, फिर बाद में अधिकारियों ने छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.


उधर, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि 28 तारीख तक सभी लोगों को फार्म भरना है और कॉलेज में फार्म मात्र 760 सौ ही उपलब्ध हुआ है. यह छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है. कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है. कोई नोटिस नहीं लगाया गया जिसके कारण नहीं छात्राओं ने नाराजगी जताई है. 27 तारीख हो जाने के कारण सभी छात्राओं ने हंगामा किया क्योंकि फार्म उपलब्ध नहीं हुआ. साथ ही, एसडीओ ने यह बताया कि सभी छात्राओं को फार्म जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.


वहीं, दूसरी ओर गुस्से में छात्राओं ने बवाल काटते हुए शिक्षा मंत्री पर भी सवाल उठाया. छात्राओं ने कहा कि एक तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री हिंदू और मुसलमान को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और ग्रंथ पर बात करते हैं. दूसरी तरफ हम छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमारी बात को कोई नहीं सुन रहे हैं.


छात्राओं ने कहा कि यहां की लचर व्यवस्था के कारण ही हम लोगों को परेशानी हो रही है. आक्रोशित छात्रों के द्वारा चारों तरफ से अधिकारी को घेरकर कॉलेज के खिलाफ शिकायत की.