Nawada News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में नवादा का लाल चंदन कुमार (Chandan Kumar) शहीद हो गए. चंदन कुमार के बड़े भाई पीयूष कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर 2023 गुरुवार की रात तकरीबन 12 बजे फोन आया कि चंदन (Chandan Kumar) आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. इस खबर झकझोर कर रख दिया. वहीं, छोटे भाई अभिनंदन कुमार ने कहा कि पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ. जिस नंबर से फोन आया था. उस पर दोबारा फोन किया गया. दोनों भाईयों ने कहा कि चंदन (Chandan Kumar) के जाने का गम तो है, लेकिन उसकी शहादत पर गर्व है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल हुई थी शादी
चंदन कुमार (Chandan Kumar) नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव के रहने वाले थे. 26 वर्षीय चंदन (Chandan Kumar) नारोमुरार निवासी मौलेष्वर सिंह और जयंती देवी के बेटे थे. शहीद चंदन (Chandan Kumar) की पिछले साल लखीसराय की शिल्पी कुमारी के साथ शादी हुई थी. साल 2017 में चंदन कुमार (Chandan Kumar) सेना में भर्ती हुए थे. 


​ये भी पढ़ें:बीएड प्राइमरी शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की SLP, जानें क्या है मामला


अक्टूबर में छुट्टी पर आए थे चंदन (Chandan Kumar)
पीयूष ने बताया कि चंदन कुमार (Chandan Kumar) अक्टूबर में छुट्टी लेकर घर आए थे. चंदन कुमार (Chandan Kumar) करीब एक महीने तक घर में परिवार के साथ रहे थे. वह (Chandan Kumar) नवंबर महीने में वापस ड्यूटी पर लौट गए थे. चंदन की शहादत की खबर मिलते नारोमुरार गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोगों की आंखें नम हैं.


रिपोर्ट: यशवन्त सिन्हा


ये भी पढ़ें:नीतीश की नाराजगी की खबरों से घबराई कांग्रेस, राहुल गांधी ने CM से फोन पर की बात


पुंछ में हुआ था आतंकी हमला


बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Terrorist Attack in Poonch) में 21 दिसंबर, 2023 बृहस्पतिवार को आतंकियों ने बफलियाज इलाके में सेना के 2 गाड़ियों पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. साथ ही 2 सैनिक घायल हैं. आतंकियों ने इस दौरान ग्रेनेड दागे. इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है.