जहानाबाद: जहानाबाद के गांधी मैदान में श्रम संसाधन जिला नियोजनालय विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन घोसी विधायक रामबली यादव,डीएम रिची पांडेय एवं डीडीसी परितोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवा अभ्यर्थी हुए शामिल
 
इस रोजगार मेला में सैकड़ो 20 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवा अभ्यर्थी शामिल हुए. मेले में 26 कंपनियां शामिल हुई है. जिसमें जीविका,जिला उधोग केंद्र,डीआरसीसी, श्रम विभाग, रिलायंस,सिक्युरेटी गार्ड समेत कई अलग-अलग नियोक्ता शामिल हैं. वही उपस्थित युवा युवतियां का बायोडाटा लेकर उनका एनसीएस पोर्टल पर निबंधित किया जा रहा है. 


मेला का उद्धाटन करते हुए डीएम रिची पांडेय ने कहा कि सरकार ने नियोजनालय के माध्यम से बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सुलभ व्यवस्था की है. युवा प्राइवेट कंपनी में आवेदन कर नौकरी ले सकते हैं. अभी तक कुल आठ सौ अभ्यर्थियों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 


हुनरमंद होकर स्वावलंबी बन रहे युवा इस मेला में कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 20 युवक-युवतियों को डीएम ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा हुनरमंद होकर स्वावलंबी बन रहे हैं. इस मौके पर घोसी विधायक रामबली यादव,डीएम रिची पांडेय, डीडीसी परितोष कुमार के अलावे बड़ी संख्या में युवक युवतियां मौजूद थे.


सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला को लेकर युवाओ ने ख़ुशी जताई और कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी ज्यादा मदद मिलती है और वो अपने फ्यूचर को लेकर और ज्यादा योजना बना पाते हैं. इसके अलावा उन्होंने इस आयोजन को लेकर कहा कि इससे उन्हें जल्द से जल्द नौकरी हासिल करने में भी मदद मिलेगी.